सरगुजा: होली के अवसर पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। उपायुक्त आबकारी श्री विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में जिले में अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने का अभियान जारी है।

आज  गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना मणिपुर अंतर्गत बंजारी निवासी शिवलाल एक्का के घर पर आबकारी उड़नदस्ता टीम ने छापा मारा। मौके पर पांच भट्टियों पर महुआ शराब का निर्माण हो रहा था, जबकि प्लास्टिक के 45 पाउचों में कुल 58.5 लीटर महुआ शराब बिक्री के लिए तैयार रखी गई थी। इसके अलावा, पांच बड़े ड्रमों में लगभग 1000 किलोग्राम महुआ लहान भी जब्त किया गया।


आरोपी शिवलाल एक्का आदतन अपराधी है और अंबिकापुर के विभिन्न क्षेत्रों में महुआ शराब की आपूर्ति करता रहा है। इससे पहले भी 110 लीटर महुआ शराब के साथ उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन रिहा होने के बाद उसने फिर से अवैध शराब का कारोबार शुरू कर दिया। होली के मौके पर बड़े पैमाने पर शराब खपाने की योजना बना रहा था, लेकिन आबकारी विभाग की मुस्तैदी से इस पर समय रहते अंकुश लगाया गया।

आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च), 34(2) एवं 59(क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने का आदेश मिला।

इस कार्रवाई में शामिल अधिकारी एवं स्टाफ:
– सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता
– मुख्य आरक्षक रमेश दुबे
– आरक्षक अशोक सोनी
– नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह
– महिला सैनिक राजकुमारी व संगीता

Telegram
WhatsApp
URL has been copied successfully!