बेमेतरा- पी.ई.टी. काउंसलिंग एवं प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया उपरांत डेयरी पॉलीटेक्निक, बेमेतरा में कुछ सीट रिक्त है जिन पर 12वीं परीक्षा गणित या जीव विज्ञान विषय से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अंको के आधार पर प्रवेश दिया जाना है। द्वितीय एवं अंतिम चरण में प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2024 नियत की गई है।
उल्लेखनीय है कि चोरभट्टी बेमेतरा स्थित डेयरी पॉलिटेक्निक छ.ग. शासन एवं दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनू विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा स्थापित किया गया है जहां डेयरी टेक्नोलॉजी द्विवर्षीय (चार सेमेस्टर) डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित है ताकि जिले एवं अंचल के गणित या जीव विज्ञान विषय से 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को रोजगार मूलक डेयरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा की तकनीकी शिक्षा प्रदान की जा सकें। प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थी चोरभट्टी स्थित डेयरी पॉलीटेक्निक, महाविद्यालय से या मोबाइल न 9340291259 पर 29 सितंबर 2024 के पूर्व संपर्क कर सकते हैं।