दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के दिवंगत भाजपा विधायक भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी ने रविवार को उत्तराखंड के देहरादून में स्थित अपने पीजी में आत्महत्या कर ली। दीपा देहरादून में रहकर वह पढ़ाई कर रही थी।

हाल ही में वह अपने घर दंतेवाड़ा भी आई थी और कुछ दिन पहले ही देहरादून के एक नए पीजी में शिफ्ट हुई थी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद दीपा के परिवार ने देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। दीपा की मां, ओजस्वी भीमा मंडावी, जो राज्य महिला आयोग की सदस्य हैं, इस समय गहरे सदमे में हैं। दीपा के आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

इस घटना से मंडावी परिवार समेत पूरे दंतेवाड़ा में शोक की लहर है। दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, पूर्व विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत सदस्य तूलिका कर्मा समेत कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता भी दीपा के घर पहुंचे हैं और शोक संतप्त परिवार के साथ मौजुद हैं।

Telegram
WhatsApp
URL has been copied successfully!