आचार संहिता एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस होने के कारण उपायुक्त आबकारी श्री विजय सेन शर्मा ने उड़नदस्ता टीम को गस्त करते रहने के सख्त निर्देश दिए थे।। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने सुबह से ही सिविल ड्रेस में अपने आरक्षकों को मदिरा खरीदी के लिए लगा दिया था।
ऐसे में मध्य प्रदेश की शराब बेचने वाले एक सप्लायर शरणदीप सिंह उर्फ अमन सिंह का नंबर हाथ लगा तो उस सप्लायर से शराब की मांग की गई ।।सप्लायर ने माल देने के लिए बार-बार अपना लोकेशन बदला और अंततः उसने माल देने के लिए मिशन हॉस्पिटल मोड़ विजय रेस्टोरेंट के पास बुलाया।
रंजीत गुप्ता ने तत्काल उस जगह की घेराबंदी की और खुद भी सिविल ड्रेस में चौकसी करते रहे,,तभी आरोपी अपने नई मारुति इग्निस कार क्रमांक CG 15 EF 7744 में विजय रेस्टोरेंट के पास आया,, तत्काल उसे गाड़ी से उतार कर उसके गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके कार से मध्य प्रदेश राज्य की 11 बोतल ब्लेंडर प्राइड, मध्य प्रदेश राज्य की 12 बोतल रॉयल स्टैग, मध्य प्रदेश राज्य की 14 पाव रॉयल स्टैग तथा एक बोतल जे एन बी स्कॉच कल 20.52 लीटर मध्य प्रदेश राज्य की विदेशी मदिरा व्हिस्की बरामद किया गया।
आरोपी के कब्जे से 20.52 लीटर मध्य प्रदेश की विदेशी शराब तथा उसके मारुति इग्निस कार को जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च) 34 (2) एवं 59(क) के तहत गिरफ्तार कर रिमांड के लिए माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।

आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया की वह सरदार गली में रहने वाले हनी सिंह पिता बंटू सिंह का माल सप्लाई का काम करता है अभी हनी सिंह पटना गया हुआ है इसलिए मैं माल सप्लाई कर रहा हूं, हनी सिंह ही मध्य प्रदेश से माल लाता है।। हनी सिंह के विरुद्ध विवेचना जारी है पटना से लौटने पर उसको भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।।
उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई।। हमराह स्टाफ में मुख्य आरक्षक रमेश दुबे,कुमारु राम, अशोक सोनी, रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी उपस्थित रहे।
सहायक जिला आबकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के आचार संहिता के दौरान हमारी टीम हर समय चौकस है और अवैध कारोबारीयों पर नजर रखे हुए हैं।।