रायपुर: बस्तर जिले के चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सोमानी, रामा स्टील और रामा उद्योग ग्रुप में रेड पड़ी है। इनकम टैक्स की टीम सुबह से कार्रवाई कर रही है। आईटी की टीम ने जगदलपुर और रायपुर में कई कारोबारियों के ऑफिस और फैक्ट्री में दबिश दी है। जानकारी के अनुसार करीब 10 से ज्यादा ठिकानों में छापेमारी हो रही है।
बिल्डर के जगदलपुर निवास और दफ्तर में रायपुर की टीम कार्रवाई के लिए करीब 10 से ज्यादा अधिकारी मौके पर पहुंचे। श्याम सोमानी बस्तर मंडी के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे इमली, महुआ जैसे वनोपज के बड़े व्यापारियों में से एक हैं। उनके खिलाफ टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, आईटी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही जांच को सार्वजनिक किया जाएगा। फिलहाल, टैक्स चोरी से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
Telegram
WhatsApp
URL has been copied successfully!