उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उड़नदस्ता टीम लगातार कार्यवाही कर रही है।। नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लगते ही उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा ने अवैध शराब के कारोबार पर रोकथाम लगाने के लिए उड़नदस्ता टीम को सख्त निर्देश दिए हैं तथा सरगुजा संभाग के सभी जिलों के बार्डर पर सघन गस्त करने के निर्देश दिये है।

उसी क्रम में आज आबकारी उड़नदस्ता की टीम सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में बलरामपुर जिले के बलंगी आबकारी अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट जांच के लिए निकली थी, इस दौरान मुखबीर की सूचना पर थाना रघुनाथ नगर निवासी रामनारायण साहू के कब्जे से उत्तर प्रदेश राज्य की किंगफिशर स्ट्रांग बीयर 8 नग, लेमन ब्लू देसी मसाला 8 नग तथा मैकडॉवेल no.1 तीन नग तथा 5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कुल 11.14 लीटर अंग्रेजी एवं महुआ शराब जप्त किया गया।

आज ही दिनांक को फिर बलंगी चौकी अंतर्गत बलंगी निवासी आदित्य कुशवाहा के घर से उत्तर प्रदेश राज्य की 18 नग आफ्टर डार्क का पाव, 20 नग नंबर वन का पाव तथा 23 नग किंगफिशर स्ट्रॉन्ग कैन बियर जप्त किया गया,, कुल 18.340 लीटर उत्तर प्रदेश राज्य की विदेशी मदिरा जप्त किया गया। दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)34(2) 36 एवं 59 ( क) के तहत अपराध पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रामानुजगंज में पेश किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।


उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई।।हमराह स्टाफ में आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, कुमारु राम अशोक सोनी नगर महिला सैनिक राजकुमारी एवं संगीता एवं नीरज चौहान का विशेष सहयोग रहा।

Telegram
WhatsApp
URL has been copied successfully!