बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में बीजापुर की साइबर पुलिस और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित स्पेशल टीम ने हैदराबाद से मामले के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकार द्वारा बनाई गई सड़क में भ्रष्टाचार किए जाने का खुलासा किया था जिसके बाद मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके ने मिलकर 1 जनवरी को पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की अंजाम दिया और  पत्रकार की डेड बॉडी को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया था।

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने पहले ही रितेश चंद्राकर, सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके और सबूत से छेड़छाड़ करने के मामले में दिनेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है, मामले स्थानीय लोगों के बढ़ते आक्रोश और पत्रकारों के दबाव के बाद आखिरकार बीजापुर पुलिस ने आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद में अपने ड्राइवर के ठिकाने पर छुपा हुआ था पुलिस ने मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तकरीबन 300 मोबाइल नंबर को ट्रेस किया तब जाकर मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार किया जा सका।

Telegram
WhatsApp
URL has been copied successfully!