बिलासपुर:- बिलासपुर के कंपनी गार्डन के पास शहीद पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या के विरोध में विभिन्न जनसंगठनों और मिडिया के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया।
इस विरोध प्रदर्शन के सह-आयोजक गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS) और लोक सिरजनहार यूनियन (LSU) के प्रतिनिधि अजय अनंत, विरेन्द्र भारद्वाज, तरूण कुमार अनंत, फिरत मिरी और संतोष बंजारे ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

GSS/LSU के अध्यक्ष लखन सुबोध ने प्रदर्शन के दौरान कहा,
“यह हत्या किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं की गई, बल्कि यह भ्रष्ट व्यवस्था, राजनीतिज्ञों, अधिकारियों, ठेकेदारों और गुंडों के आतंकी गठजोड़ का परिणाम है। यह एक सुनियोजित षड्यंत्र है। GSS इस लड़ाई में आगे भी संगठनों के साथ मिलकर अपनी भूमिका निभाएगा।”

इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पत्रकारों और विभिन्न जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और एकजुटता दिखाते हुए शहीद पत्रकार के लिए न्याय की मांग की।