Share Post

सूरजपुर हत्याकांड मामले में राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और मासूम बेटी की हत्या के बाद से ही प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है।

भाजपा नेता ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस घटना के लिए सीधे तौर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फ़ोटो पोस्ट करते हुए तीखे प्रहार किए हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में आरोपी कुलदीप साहू को एनएसयूआई का नेता बताया है और लिखा है,

“बधाई हो भूपेश बघेल जी। आपके सूरजपुर के सच्चे पूत ने एक कांस्टेबल की पत्नी और मासूम बच्ची को मौत के घाट उतारकर सच्चे कांग्रेसी होने का सबूत दे दिया है! यही तो चाहते थे ना आप लोग।”

भाजपा नेता ने अपने पोस्ट में कुलदीप साहू की एक पुरानी फेसबुक पोस्ट का जिक्र किया, जिसमें उसने अगस्त 2023 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर बधाई संदेश दिया था। इस पोस्ट में कुलदीप ने बघेल को “हम सब के नेता” और “हमर काका” कहकर संबोधित किया था। इससे भाजपा यह दावा कर रही है कि कुलदीप साहू एनएसयूआई का नेता है और कांग्रेस से उसकी नजदीकी है।

हालांकि, कांग्रेस ने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए आरोपी कुलदीप साहू से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है। कांग्रेस का कहना है कि कुलदीप का एनएसयूआई से कोई लेना-देना नहीं है और पार्टी इस घटना की कड़ी निंदा करती है। कांग्रेस नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह मामला पूरी तरह से कानून और व्यवस्था के अंतर्गत आता है और इस पर राजनीति करना अनुचित है।

सूरजपुर हत्याकांड ने राज्य की राजनीति में हलचल पैदा कर दी हैअब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं और न्यायिक प्रक्रिया किस दिशा में जाती है।