रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में छत्तीसगढ़ के उत्तरीय पहाड़ी क्षेत्रों में विविधकरण का आर्थिक विश्लेषण विषय पर शोध करने वाले आकाश तिवारी ने अपने शोध ग्रंथ का सफलतापूर्वक प्रस्तुतिकरण किया।
इस शोध के दौरान विशेषज्ञों द्वारा गहन विश्लेषण किया गया, जिससे प्रदेश के किसानों, अर्थशास्त्रियों, एवं ग्रामीण समुदायों को आर्थिक लाभ मिलने की संभावना व्यक्त की गई है।
आकाश तिवारी का यह शोध, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।विश्वविद्यालय ने डॉ. आकाश तिवारी को पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की, जिस पर परिवारजनों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी।
अपनी सफलता के बाद डॉ. आकाश तिवारी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता के अनुशासन, पिता की प्रेरणा, और प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार चौधरी के मार्गदर्शन को दिया। डॉ. आकाश तिवारी, नमनाकला निवासी योगेन्द्र तिवारी एवं मनोरमा तिवारी के पुत्र हैं और अधिवक्ता दिव्यम तिवारी के बड़े भाई हैं।
इस शोध के परिणामों से प्रदेश के किसानों को नई दिशा मिल सकती है, जिससे कृषि क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि लाने में मदद मिलेगी।