बिलासपुर : एक बड़े ठगी के मामले में सूरजपुर निवासी अरविन्द चौरसिया पर आरोप है कि उसने अपने कॉलेज के वरिष्ठ साथी को निवेश के नाम पर 90 लाख रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी अरविन्द चौरसिया कॉलेज में उसका जूनियर था, जिससे उसकी जान-पहचान थी। इसी संबंध का फायदा उठाकर आरोपी ने उसे भरोसे में लिया और वर्ष 2022-23 के दौरान अलग-अलग किश्तों में 90 लाख रुपये निवेश के नाम पर ले लिए। पीड़ित का कहना है कि उसने यह राशि अपनी बचत और रिश्तेदारों से उधार लेकर ऑनलाइन ट्रांसफर की थी।
शुरुआत में आरोपी ने कुछ किस्तों में लगभग 6 लाख रुपये वापस किए, लेकिन बाद में वह टालमटोल करने लगा। जब पीड़ित ने बाकी 84 लाख रुपये और निवेश की जानकारी मांगी, तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्ष 2024 में आरोपी ने बिलासपुर छोड़ने की बात कहकर विश्रामपुर जाने की बात कही, लेकिन वह आज तक वापस नहीं आया और न ही रकम लौटाई। जब पीड़ित ने आरोपी और उसके परिवार से पैसे की मांग की, तो उसे धमकियां दी गईं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया।

पीड़ित का आरोप है कि अरविन्द चौरसिया ने धोखाधड़ी कर उसकी पूरी रकम हड़प ली और अपने निजी संपत्ति व घर बनाने में खर्च कर दी।
पीड़ित ने आरोपी अरविन्द चौरसिया के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उसने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि उसके साथ हुए इस विश्वासघात और ठगी के मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि उसे न्याय मिल सके।
