सूरजपुर : शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत अशासकीय विद्यालयों को मिलने वाली प्रतिपूर्ति राशि में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है।

जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर राम ललित पटेल को आज एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

रामरति पब्लिक स्कूल सूरजपुर के संचालक उज्जवल प्रताप सिंह सहित जिले के चार अन्य स्कूलों छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल, दतिमा, सरस्वती बाल मंदिर, सोनपुर, प्रिया बाल मंदिर, भटगांव और लक्ष्मी विद्या निकेतन, नरोला के संचालकों ने ACB, अंबिकापुर में शिकायत की थी कि जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल द्वारा RTE प्रतिपूर्ति राशि में से 10% की रिश्वत की मांग की जा रही है।

Telegram
WhatsApp
URL has been copied successfully!