छत्तीसगढ़ शासन ने पुलिस महकमे के दो एडिशनल एसपी को डेपुटेशन पर अलग-अलग विभागों में नियुक्त किया है। दुर्ग जिले में पदस्थ सीनियर एडिशनल एसपी वेदव्रत सिरमौर को छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल में महाप्रबंधक (एमडी) बना दिया गया है।
इसी तरह, रायपुर एसआईए में तैनात एएसपी कृष्ण कुमार पटेल को परिवहन विभाग में उपायुक्त बनाकर भेजा गया है। पर्यटन मंडल में एमडी के पद पर वन समेत कई विभागों से पूर्व में भी डेपुटेशन पर एमडी बनाए गए हैं, लेकिन विगत 10 वर्ष में यह पहला मौका है, जब सिरमौर के रूप में सीनियर एएसपी को एमडी के तौर पर पदस्थ किया गया है।

सिरमौर अभी दुर्ग जिले में एएसपी ग्रामीण हैं तथा पूर्व में परिवहन विभाग में डेपुटेशन पर ज्वाइंट कमिश्नर रह चुके हैं। परिवहन विभाग में पुलिस अफसरों को डेपुटेशन पर भेजने का सिलसिला जारी रखते हुए शासन ने रायपुर एसआईए में पदस्थ कृष्ण कुमार पटेल को डिप्टी कमिश्नर ट्रांसपोर्ट बनाया है।