अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के जरिए अवैध धन के लेन-देन और फर्जी खाते खोलने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 73 मोबाइल, 234 एटीएम कार्ड, 154100 रुपये नकद सहित कुल अनुमानित 20 लाख रुपये का मशरुका बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अंबिकापुर स्थित सरगुजा साइकिल स्टोर के पास छापा मारा। यहां सुधीर गुप्ता के घर में बनाए गए ऑफिस में टीवी सेटअप के जरिए क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खेला और खिलवाया जा रहा था। मौके पर तीन आरोपी, राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की (27), श्रीकांत अग्रवाल (46), और राहुल सोनी (23), को रंगे हाथ पकड़ा गया।
तीनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे सुधीर गुप्ता और अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर “वीन बज” पोर्टल पर सट्टा खेलते और खिलाते थे। चौथे आरोपी अर्जुन गुप्ता (20) को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी सट्टे से अर्जित धनराशि को छिपाने के लिए विभिन्न व्यक्तियों के आधार और पैन कार्ड का उपयोग कर फर्जी बैंक खाते खुलवाते थे। इन खातों के जरिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे फोनपे, गूगल पे, और पेटीएम का इस्तेमाल किया जाता था।
बरामद सामग्री
मोबाइल: 73 नग
एटीएम कार्ड: 234 नग
चेकबुक: 78 नग
पासबुक: 81 नग
सिम कार्ड: 77 नग
बारकोड स्कैनर: 8 नग
नकद: ₹1,54,100
डायरी व रजिस्टर: सट्टा हिसाब-किताब के साथ
टीवी, वाई-फाई सेटअप, फर्नीचर: सट्टा ऑपरेशन के उपकरण
आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 38/25 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 और धारा 336(3), 338, 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। सुधीर गुप्ता सहित अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
इस सफल कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह के नेतृत्व में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, साइबर सेल प्रभारी सी.पी. तिवारी सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।