Share Post

कोरिया- कलेक्टर कोरिया संजय चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में अति गंभीर कुपोषित बच्चों का समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन कार्यक्रम के संचालन हेतु जिला स्तरीय समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक का कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया।

बैठक में कलेक्टर ने अति गंभीर कुपोषित बच्चों का समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एम्स रायपुर के जिला पोषण समन्वयक मार्शल सोना द्वारा सी-मैम कार्यक्रम विषय पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण सह जानकारी समिति के सदस्यों को दिया गया। समिति द्वारा कार्यक्रम में आ रही चुनौतियों पर समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशुतोष चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज खलखो, जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता, परियोजना अधिकारी सोनहत शशि जायसवाल तथा स्वास्थ्य विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।